Monday, May 20th, 2024

Philips TV ने दो मिनी एलईडी टीवी लॉन्च करने की घोषणा


दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रोनिक कंपनी Philips TV ने MiniLED TV और OLED TV टेक्नोलॉजी को पेश किया है। कंपनी ने इस साल दो मिनी एलईडी टीवी को लॉन्च करने की घोषणा की है। इन मिनी एलईडी टीवी 9636 का साइज 65 इंच और 9506 का साइज 75 इंच होगा। यह कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाला पहले मिनी एलईडी होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन नए टीवी के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

MiniLED एक बैकलाइट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो कि पुराने LCD-LED टीवी के मुकाबले ज्यादा ब्राइटनेस कंट्रोल और दमदार कंट्रास्ट के लिए हजारों छोटे LED का इस्तेमाल करती है। इस टेक्नोलॉजी में OLED या MicroLED पैनल्स के पिक्सल नहीं मिलते हैं। यूजर्स के लिए LG की नई QNED रेंज और बेहतरीन Samsung टीवी दोनों में MiniLED टेक्नोलॉजी इस साल में मिलेगी।

टेक्नोलॉजी की बात करें तो Philips के इन दोनों टीवी 9636 और 9506 में Philips की 5वीं जेनरेशन का P5 पिक्चर प्रोसेसर यूजर होगा। इनका इस्तेमाल टीवी निर्माता OLED मॉडल में भी कर सकते हैं। लेटेस्ट P5 चिप को एंटी-बर्न-इन टेक्नोलॉजी के लिए एक नई फिल्म डिटेक्शन कैटेगरी के तहत पिक्चर सेटिंग की जांच करने के लिए अपग्रेड किया गया है।

इसके जरिए Samsung द्वारा पिछले साल पेश किया गया लाइट-सेंसिटिव HDR10 + अडेपटिव मोड को सपोर्ट किया जा सकता है। अगर इन MiniLED टीवी की उपलब्धता की बात करें तो ये 2021 के मध्य में उपलब्ध हो सकते हैं। इन 9636 मॉडल में ऑडियो स्पेशलिस्ट बॉवर्स एंड विल्किंस का 3.1.2 साउड सिस्टम होगा।

पिछले साल पेश किए गए 805/855 मॉडल को लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाने के बाद Philips ने 2 नए OLED टीवी 806 और 856 को पेश किया है। अगर आकार की बात करें तो 806 टीवी 48-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच में आएगा, वहीं 856 की आकार की बात करें तो यह सिर्फ 55-इंच और 65-इंच के साइज में ही उपलब्ध होगा।

फिलिप्स के ये दोनों टीवी HDR10+, HLG और Dolby विजन को सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा इन टीवी में रेजर थिन जीरो बेजल डिजाइन भी मिलेगा जो कि वर्तमान दौर के प्रीमियम टीवी में काफी लोकप्रिय है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इन टीवी में 50W 2.1 साउंड सिस्टम और DTS Play-Fi सपोर्ट मिलेगा। इनमें eARC और VRR के फायदों के साथ HDMI 2.1 सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ये टीवी एंड्रॉयड 10 स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म पर चलते हैं। इन OLED टीवी को 2021 की बीच में पेश किया जाएगा।

इन सभी MiniLED और OLEDटीवी में 4-साइडिड एम्बिलाइट दी जाएंगी। इसके जरिए यूजर्स Philips की यूनिक कलर प्रोजेक्शन सिस्टम का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 55-इंच और 65-इंच आकार वाले 9206 टीवी और 43 से 75 इंच साइज वाले 8506 टीवी में कई अन्य स्टेंडर्ड एम्बिलाइट टीवी मिल सकते हैं।

Source : Agency

आपकी राय

11 + 14 =

पाठको की राय